google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 https://www.bing.com/webmasters?tid=56256cd2-0b6b-4bf5-b592-84bcc4406cf4 google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गुजरा हुआ समय दुबारा वापिस नहीं आता है ? google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Verification: 7f7836ba4c1994c2

गुजरा हुआ समय दुबारा वापिस नहीं आता है ?





गुजरा हुआ समय दुबारा वापिस नहीं आता है ?





बहुत पुराने ज़माने की बात है एक शहर में एक साहूकार रहता था | उसने अपना सारा जीवन पैसा कमाने में लगा दिया और पैसोँ से घर भरता रहा कभी किसी की कोई किसी प्रकार की मदद भी नहीं की | 

पैसे कमाने की धुन में इस कदर मगन रहा की उसको पता ही नहीं चला कि वह कब बूढ़ा हो गया|  

जब यमराज उसे यमलोक से लेने आये तो वह डर गया |  

वह यमराज से कहने लगा कि महाराज अभी तो मैंने अपनी कमाई हुई दौलत का एक पैसा भी खरच नहीं किया है आप मुझे छोड़ देंगे तो आपकी बहुत मेहरबानी होगी ताकि मैं अपनी कमाई हुई दौलत को खर्च कर सकूँ | 


    तब यमराज  कहा कि उसकी उम्र ख़तम हो गई है इसलिए मैं  आपको नहीं छोड़ सकता |   उस आदमी ने यमराज से कहा कि आप मेरा सारा पैसा रख लो , उसके बदले में मुझे दो घंटे जीवन दे दो |  

यह सुनते ही यमराज ने उसको समझाया की जो समय गुजर गया है वो वापिस लौटकर नहीं आता है इसलिए मैं आपको लेने आया हूँ और अब यँहा पर नहीं छोड़ सकता |  

    तब उस आदमी को अपनी भूल का एहसास हुआ कि जो समय बीत गया वो वापिस दुबारा नहीं आता है |  इसलिए दोस्तों हमें समय का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए | 
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ