google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 https://www.bing.com/webmasters?tid=56256cd2-0b6b-4bf5-b592-84bcc4406cf4 google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सफलता का रहस्य : Secret of सक्सेस in Hindi google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Verification: 7f7836ba4c1994c2

सफलता का रहस्य : Secret of सक्सेस in Hindi












लेखक: Darshan Lal 
श्रेणी:    एक 
30  

समय: Aug 26, 2020



एक बार की बात है कि किसी शहर में एक लड़का रहता था, जो बहुत गरीब था। मेहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता था। एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया
जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या है? लड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास email id नहीं है

एक बार की बात है कि किसी शहर में एक लड़का रहता थाजो बहुत गरीब था। मेहनत मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से 2 वक्त का खाना जुटा पाता
Key to success

 
था। एक दिन वह किसी बड़ी कंपनी में चपरासी के लिए इंटरव्यू देने गया  बॉस ने उसे देखकर उसे काम दिलाने का भरोसा जताया 
जब बॉस ने पूछा -“तुम्हारी email id क्या हैलड़के ने मासूमियत से कहा कि उसके पास em 

ये सुनकर बॉस ने उसे बड़ी घृणा दृष्टि से देखा और कहा कि आज दुनिया इतनी आगे निकल गयी है , और एक तुम हो कि email id तक नहीं है , मैं तुम्हें नौकरी पर नहीं रख सकता ये सुनकर लड़के के आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची , उसकी जेब में उस समय 50 रुपये थे उसने उन 50 रुपयों से 1 किलो सेब खरीद कर वह अपने घर चलता बना। वह घर घर जाकर उन सेबों को बेचने लगा और ऐसा करके उसने 80 रुपये जमा कर लिए अब तो लड़का रोज सेब खरीदता और घर घर जाकर बेचता


सालों तक यही सिलसिला चलता रहा, लड़के की कठिन मेहनत रंग लायी और एक दिन उसने खुद की कंपनी खोली जहाँ से विदेशों में सेब सप्लाई किये जाते थे उसके बाद लड़के ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और जल्दी ही बहुत बड़े पैमाने पर अपना बिज़नेस फैला दिया और एक सड़क छाप लड़का बन गया अरबपति


        एक दिन कुछ मीडिया वाले लड़के का इंटरव्यू लेने आये और अचानक किसी ने पूछ   लिया – “सर आपकी email id क्या है? तो लड़के ने कहा -“नहीं है “, ये सुनकर सारे लोग चौंकने लगे कि एक अरबपति आदमी के पास एक “email id” तक नहीं है लड़के ने हंसकर जवाब दिया -“मेरे पास email id नहीं है इसीलिए मैं अरबपति हूँ , अगर email id होती तो मैं आज एक चपरासी होता

मित्रों ,इसीलिए कहा जाता है कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ खूबी जरूर होती है, भीड़ के पीछे भागना बंद करो और अपने टेलेंट और स्किल को पहचानो


दूसरों से अपनी तुलना मत करो कि उसके पास वो है मेरे पास नहीं है , जो कुछ तुम्हारे पास है उसे लेकर आगे बढ़ो फिर दुनियां की कोई ताकत तुम्हें सफल होने से नहीं रोक सकती

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी अच्छी जानकारी मिले और इसका फायदा उठा सकें | 






हैल्लो | दोस्तो मेरा नाम दर्शन लाल है - मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और मैं inspiremeindia.online वेबसाइट का मालिक हूँ इस वेबसाइट पर मैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ