यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए: आज के समय में इंटरनेट का प्रचलन काफी
ज्यादा बढ़ चुका है और अब टीवी की जगह यूट्यूब ले चुका है। यूट्यूब पर आपको एंटरटेनमेंट
से लेकर एजुकेशन तक हर तरह की वीडियो मिल जाती है। आज की यंग जनरेशन टीवी से ज्यादा
यूट्यूब को पसंद करती है और यही कारण है कि यूट्यूब दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तमाल
किये जाने वाली वेबसाइट्स और ऐप में से एक है।
![]() |
YouTube channel |
लेकिन यूट्यूब केवल मात्र एंटरटेनमेंट
का ही साधन नहीं है बल्कि इसके माध्यम से काफी सारे लोग रोजगार भी प्राप्त कर रहे हैं।
यूट्यूब पैसा कमाने का एक बढ़िया माध्यम है। अगर आपके काम में दम है तो आप हजारों
ही नहीं बल्कि लाखों रुपए भी यूट्यूब से कमा सकते हो। लेकिन कैसे? आज के इस पोस्ट में
हम आपको यही बताएंगे कि ‘यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए‘
(Youtube se Paise Kaise Kamaye)। तो चलिए Start करते है Guide
IMPORTANT: दोस्तों, आज हमने इस पोस्ट
में, Youtube से पैसे कमाने के 2 बिलकुल नए तरीके जोड़े हैं; 1. बिना वीडियो
अपलोड किया यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, और 2. यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग
करके पैसे कैसे कमाए। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ध्यान से पढ़ें क्यों की ऐसी जानकारी
आपको कहीं और नहीं मिलेगी।
सबसे पहले जानते है YouTube के बारे में –
Contents
Youtube क्या है
ऐसे तो आपको यूट्यूब के बारे में बताने
की ज्यादा जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी बेसिक डिटेल के रूप में बता दूं कि यूट्यूब एक
ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जिसे आप में से अधिकतर लोग एक एप्लीकेशन के जरिए
उपयोग करते होंगे। वीडियो पर आपको कई तरह का कंटेंट मिलता है जैसे कि तकनीकी संबंधी
जानकारी, इंटरटेनमेंट, खबरें आदि।
YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग
प्लेटफार्म हैं। यूट्यूब पर रोजाना लाखो करोड़ो वीडियोज अपलोड होती हैं और लाखो करोड़ो
लोग उन्हें देखते हैं। यूट्यूब पर हमे कई तरह का कंटेंट मिल जाता हैं कहे वह एंटरटेनमेंट
से जुड़ा हुआ हो या फिर एज्युकेशन या फिर हेल्थ आदि से जुड़ा हुआ हो। YouTube हमे केवल
Free Videos ही प्रदान नहीं करता बल्कि पैसे कमाने की Opportunity भी देता हैं। जी
हा, हर आप चाहे तो Youtube से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब को आज से लगभग 14 साल पहले 14
फरवरी 2005 में शुरू किया गया था और आज यह कुछ देशों को छोड़कर बाकी सब देशों में उपयोग
किया जाता है। यूट्यूब लोगो को वीडियो अपलोड करने का और वीडियोज को View, Rate,
Share, Add to Favorites, Report, Comment और वीडियो अपलोड करने वाले Chanel को Subscribe
करने के लिए Offer करता है। यूट्यूब के कारण आज हम घर बैठे कुछ भी सीख सकते हैं। एक
आंकड़े के अनुसार यूट्यूब पर रोजाना 5 Billions से भी ज्यादा वीडियो देखी जाती है।
तो इससे आपको YouTube के Power के बारे
में पता लग गया होगा। तो चलिए अब जानते है ‘YouTube से पैसे कैसे कमाये’ के बारे में
–
YouTube से पैसे कमाने के लिए जरूरी
बाते :-
अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाने जा रहे हैं
तो आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए।
• Internet Connection
• Gmail ID
• Smartphone या Computer
• Gmail ID
• Smartphone या Computer
स्मार्टफोन या कंप्यूटर तो आपके पास यूट्यूब
को चलाने के लिए होना ही चाहिए और YouTube ऑनलाइन सर्विसेस लिए इंटरनेट भी जल्दी है।
Gmail आपको इसलिए चाहिए क्योंकि आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब पर चैनल
बनाना होगा और इसके लिए Gmail (Google Mail Service) जरूरी होती है।
Youtube se Paise Kaise Kamaye?
YouTube से पैसे कमाने के बारे में आपमे
से कई सारे लोग पहले से ही जानते होंगे। लेकिन अधिकतर लोगो को YouTube से पैसे कमाने
का केवल एक ही तरीका याद होगा जो हैं Ads के जरिये पैसे कमाना। यह तरीका बेहद ही आसान
हैं। इसमे हमे Videos Upload करनी होती है और फिर उन पर Adsense Approve करना होता
हैं। हमे हमारे Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकिन Adsense Approve करवाने में
कई बार काफी टाइम लग जाता है और अगर आपके Views कम आते हैं तो आप Adsense से अच्छी
Earning भी नहीं कर पाते। आज हम आपको YouTube से Earning करने के 2 नए तरीको के बारे
में बताने वाले हैं।
यूट्यूब से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके
हैं। लेकिन अधिकतर लोगों को उसी तरीके के बारे में जानकारी है जो यूट्यूब खुद प्रोवाइड
करता है यानी कि एड्स का, लेकिन अगर आप केवल यूट्यूब एड्स पर ही निर्भर रहेंगे तो शायद
आपको आपकी मेहनत जितना भी नहीं मिल पायेगा। अगर आपके चैनल पर USA जैसे बड़े देशों से
व्यूज आते हैं तो आपको अच्छी इनकम मिल सकती है लेकिन भारत में तो यूट्यूब एड्स से मिलने
वाले पैसे भी काफी कम होते हैं। यानी कि अगर आप केवल यूट्यूब एड्स से ही सर्टिफिकेशन
प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप की वीडियोस पर लाखों व्यूज का आना जरूरी है।
लेकिन कुछ YouTube Ads के अलावा भी ऐसे
कुछ तरीके हैं जिनके जरिए आप यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। हम आपको ऐसे
ही 2 नए तरीकों के बारे में बताने वाले हैं, आइये जानते है :
1. बिना वीडियोज Upload किये पैसे कमाए
:
शायद कई लोग इस टाइटल को पढ़कर थोड़े से
हैरान होंगे लेकिन यह बिल्कुल सच हैं। YouTube से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं
लेकिन उन सब में आपको YouTube पर Channel बनाकर Videos अपलोड करना अनिवार्य होता हैं
और फिर वीडियोज पर Views भी आने चाहिये। लेकिन अगर आप चाहे तो बिना किसी अधिक मेहनत
के और बिना वीडियोस बनाएं भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको
Mediator बनना होता हैं। यानी की एक बीच की कड़ी!
दरअसल आप सभी लोग यह बात तो जानते ही होंगे
की काफी सारे यूट्यूबर Sponsored Videos बनाते हैं या फिर वह अपनी Videos में किसी
App या कम्पनी आदि का प्रमोशन करते हैं। अगर आप बड़े बड़े यूट्यूब की वीडियो देखेंगे
तो उन्हें भी आपको किसी न किसी वीडियो में किसी App या किसी कम्पनी के बारे में जानकारी
मिलेगी और आपसे उसे यूज करने के लिए कहा जाएगा। तरीका अलग अलग हो सकता हैं लेकिन कुल
मिलाकर वह लोग आपको उस App या उस कम्पनी के प्रोडक्ट को यूज करने के लिए कहते हैं।
एक तरह से वह लोग अपनी वीडियोस में किसी
तरह से उस कंपनी का प्रमोशन कर रहे होते हैं। लेकिन वह यूट्यूबर यह काम फ्री में नहीं
करते। अपनी वीडियोस में किसी भी एप्लीकेशन या कंपनी या फिर प्रोडक्ट के बारे में बताने
के लिए वह कंपनियों से जमकर पैसा वसूल करते हैं। अगर किसी यूट्यूबर के सब्सक्राइबर
कम है तो वह हजारो और किसी के ज्यादा हैं तो वह लाखो रुपये चार्ज करता हैं। यह यूट्यूब
से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका होता हैं लेकिन आपको इसके लिए वीडियोज बनानी होती
हैं लेकिन हम यहां बिना YouTube Videos अपलोड किये पैसे कमाने की बात कर रहे हैं।
आपका काम भी स्पॉन्सरशिप से जुड़ा हुआ ही
होगा। आपको बिना वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने के लिए बस Sponsorship देने वाली कम्पनी
और यूट्यूब के बीच की कड़ी बनना हैं और हजारो की कमीशन छापनी हैं। इसके लिए आपको बस
शुरुआत में थोड़ी सी मेहनत करनी होगी।
इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ
YouTubers की लिस्ट बनानी होगी जिनके Subscriber करीब 20 से 50 हजार हो।
आप ज्यादा Subscribers वाले YouTubers
को भी List में रख सकते हो लेकिन ज्यादा Subscribers वाले YouTubers को ज्यादा
Knowledge होती हैं और उनके पास Earning Mathodes की कोई कमी भी नहीं
होती तो उनसे Profit होने के Chance कम ही रहते हैं। इसलिए Average Subscribers वाले
Channels की लिस्ट बनाये और उनसे Contact करे।
YouTubers से Contact करने के लिए आप उनकी
Videos के नीचे दिए गए डिस्क्रिप्शन से उनकी Email वगैरह या फिर Social Media
Accounts की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इससे उन्हें Contact करने में मदद ले सकते
हैं।
आप उनसे कहिये की आप उनको रेगुलर बेसिस
पर स्पॉन्सरशिप दे सकते हैं और उनका प्राइस पूछिये और इसे कम से कम करवाने की कोशिश
कीजिये।
इसके बाद आप उन कम्पनियो से कांटेक्ट कीजिये
जो स्पॉन्सरशिप देना चाहती हैं। ऐसी कम्पनियो को ढूंढना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।
आपको ऐसी काफि सारी Videos मिल जाएगी जो
Sponsored होती हैं। आपको इन Videos से कम्पनियो को अंदाजा हो जाएगा। ...read more
आप उनकी वेबसाइट से उनको Contact कर सकते
है।
आप कम्पनियो के सामने ऑफर रखिये की आप
उनके Product का Promotion काफी सारे YouTube Channels पर कर सकते है और उन
YouTube Channels की जानकारी कम्पनी को दे दीजिये।
कम्पनी के सामने आप अच्छे से अच्छा ऑफर
रखने की कोशिश करें ताकि कंपनी जल्दी से मान जाए और कंपनी से ज्यादा से ज्यादा पैसे
लेने की कोशिश करे।
कम्पनी आपको प्रमोशन करने के लिए पैसे
देगी और आप उन YouTube Channels को Sponsorship देकर उन्हें उनकी डिसाइड की गयी रकम
दे सकते हैं।
इस तरह से आप बीच में एक अच्छा खास प्रॉफिट
कमा सकते हैं। अगर आपका कनेक्शन 10 से 15 YouTubers से भी हो जाता हैं जिनके 20 से
50 हजार Subscribers हैं तब भी आप महीने के कम से कम 30 से 40 हजार तो आसानी से कमा
ही सकते हो।
2. Affliate Marketing Videos बनाकर पैसे
कमाए
Affliate Marketing एक ऐसा तरीका हैं जिसमे
आप Ads के मुकाबले कही गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खास मेहनत
भी नहीं करनी पड़ती। आपको बस किसी कम्पनी जैसे की Amazon Affliates आदि पर Affliate
Marketing का Account बनाना हैं जिस पर आपको Product को बिकवाने पर अच्छा कमीशन मिल
सके। मेरे हिसाब से Amazon Affliates सबसे बेस्ट रहेगा। आप चाहे तो एक से ज्यादा प्लेटफार्म
पर भी एकाउंट बना सकते हो।
अब आपको एक YouTube Channel बना लीजिये।
इस YouTube Channel पर आप केवल ऐसी
Videos डाले जिसमे उस Product से जुड़ी हुई बाते हो जो आप बिकवाना चहटर हो जैसे की
Reviews, Facts, Benefits आदि।
आप हमेशा लोगो को उस प्रोडक्ट को खरीदने
के लिये प्रेरित करे और अपने Description में उस Product की लिंक डाले और Video में
इस बात का जिक्र करे की आप डिस्क्रिप्शन में दी गयी लिंक से इसे खरीद सकते हो।
अगर आपकी Video हजार लोग देखते हैं और
उनमे से 5 भी Product खरीद लेते हैं तब भी आपका काफी शानदार फायदा हो जाता हैं।
मान लीजिये आपने किसी Product पर वीडियो
बनाई जो की 10 हजार रुपये का हैं और आपको उस Product की कीमत से 12 प्रतिशत यानी की
1200 रुपये कमीशन मिलने वाली हैं।
अब अगर हजार लोग उस Video को देखते हैं
और 5 भी आपकी लिंक से उस Product को खरीदते हैं तो भी आपको एक वीडियो से केवल 1000
व्यूज में 6000 रुपये का फायदा हो जाता हैं। इतना फायदा आपको Ads से कभी नहीं होता।
शुरुआत में आप उन Products पर Videos डाले जिनके बारे में सर्च ज्यादा होता हैं लेकिन
Videos कम हैं। इससे आपकी Videos अधिक लोगो तक पहुच सकेगी।
हमने यहां बिना वीडियो अपलोड
किये यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी सीखा और affiliate marketing की
वीडियोस बनाकर काम views में ही हज़ारों रुपये कमाने का तरीका भी सीखा। पहले वाले
method के लिए हमें यूट्यूब चैनल की जरुरत ही नहीं पड़ती,लेकिन दूसरे वाले method के
लिए हमें ोुतबे चैनल की जरुरत पड़ेगी, तो चलिए अब सीखते है की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
और यूट्यूब चैनल बनाने का सही तरीका क्या है;
YouTube Channel Kaise Banaye? यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है, बस
इसके लिए आपको कुछ Simple Steps को पूरा करना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के लिए बस आपके
पास एक Gmail ID, मोबाइल या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद आप आसानी
से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं, लेकिन कैसे? आइये जानते है।
1. सबसे पहले आपको यूट्यूब की वेबसाइट Youtube.com पर जाना है और इसके बाद अपनी
Gmail ID से Log-in करना है। बेहतर होगा की आप इसके लिए Chrome Browser का इस्तेमाल
करे।
3. सबसे पहले तो यह बता दु कि अगर आपने
गूगल प्लस पर अकाउंट बना रखा है तो आपका Already एक YouTube Channel है आप उसे
Google+ Account के जरिये ही Edit कर सकते है। लेकिन अगर आप एक नया Channel Create
करना चाहते है तो आप Sing In करने के बाद YouTube.com के Homepage पर जाए।
3. अब ऊपर की साइड दिख रही अपनी Profile Picture पर क्लिक करे। इसके बाद आपको जो Creator Studio का आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
4. अब Create a New Channel के ऑप्शन पर क्लिक करे।
5. अब Use a Business or Other Name के
ऑप्शन पर क्लिक करे।
6,. अब आपसे नाम, कैटेगिरी वगेरह पूछी जाएगी, इन्हें एंटर करे और Done कर दे।
7. अब आपका Channel बन चुका है। आप इसे
Edit कर सकते है जैसे इसकी Profile बदल सकते है Description चेंज कर सकते है और
Cover Image बदल सकते है।
YouTube Channel पर वीडियो अपलोड
कैसे करते है?
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद और उसे सही
तरीके से एडिट करने के बाद आप का सबसे पहला काम होता है उस पर वीडियो डालने का, क्योंकि
यूट्यूब चैनल पर वीडियो डाल कर ही पैसा कमाया जा सकता है। आपके Channel पर वीडियो डालना
बहुत ही आसान है, बस आपको नीचे दिए गए Steps फॉलो करने है।
1. सबसे पहले आपको Youtube.com पर
जाना है और Log-in करना है। अगर आप यह क्रोम पर करेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
2. इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दिख रहे
Upload के आइकॉन () पर क्लिक करना है।
3. अब आपके सामने एक बड़ा सा अपलोड का
Icon आ जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी Files में पहुच जाएंगे। अब आपको वह
वीडियो सिलेक्ट करनी है जो आप Upload करना चाहते हो।
4. अब आपको वीडियो का नाम, डिस्क्रिप्शन
और टैग्स एडिट करने है। इसके अलावा आपको एक Thumbnail भी सेट करना है जिसे आप वीडियो
Image के नाम से जानते होंगे।
5. इसके अलावा भी के सारे ऑप्शन है जिन्हें
आप चाहे तो Fill कर सकते है जैसे की कैटेगिरी आदि।
6. इसके बाद सिम्पली ऊपर दिख रहे
Publish के बटन पर क्लिक कर दे। अब आपकी वीडियो आपके Channel पर Upload हो चुकी है
और अब लोग इसे देख सकते है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए कौनसी
वीडियो डालनी चाहिए और कौनसी नहीं?
हर Platform की तरह YouTube भी एक ऐसा
प्लेटफार्म है जहा पर आपको पैसे कमाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी। अगर आप YouTube
से पैसे कमाना चाहते हो तो यह बात आपको माननी पड़ेगी की इसमे मेहनत करनी होगी। यूट्यूब
पर वैसे तो आप कोई भी वीडियो डाल सकते हो लेकिन हर वीडियो वह पर ज्यादा समय के लिए
बानी नहीं रहती। क्योंकि अगर आपकी वीडियो में कुछ बुरा होता है या फिर वीडियो Copy
की हुई होती है तो वीडियो को हटा दिया जाता है।
इसके अलावा हर तरह की वीडियो को आप मोनेटाइज
भी नहीं कर सकते। जैसे की आप अगर गाने को एडिट करने MashUp वगैरह बनाकर डालते हो तो
यूट्यूब आपको ऐसे तरीको से पैसे कामना नहीं देगा। YouTube पर कुछ समय पहले
Whatsapp Status का क्रेज काफी ज्यादा चला था जिसमे लोग गाने और तस्वीरों के माध्यम
से Status बनाकर डालते थे और इसके माध्यम से पैसे कमाते थे लेकिन अब YouTube ने इन
चीजो पर पैसे देना कम कर दिया।
बस, आपको यह जान लेना है की यूट्यूब आपको
देखता है। अगर आप उसके साथ धोखा देने की कोशिश करोगे तो वह आपको पैसे नहीं देगी और
वही अगर आप मेहनत से काम करोगे तो आज नहीं तो कल आप YouTube के जरिये बढ़िया पैसे कमा
सकते हो।
किन वीडियोज पर अच्छे View आते है?
दोस्तो, अगर आप YouTube से पैसे कमाना
चाहते हो तो आपको यह पता होना चहिये की कौनसे सेक्शन से आपको कितना पैसा मिलेगा। आपको
यह चुनना होता है की आप किस सब्जेक्ट पर वीडियो डालना चाहते हो। आप किसी भी सब्जेक्ट
पड़ वीडियो डालो लेकिन आप सफल तो उसी कैटेगिरी पर होंगे जिस पर आपका Interest होगा और
जिस पर काम करने से आप कभी थकेंगे नहीं।
अब अगर Views की बात की जाए तो सबसे ज्यादा
Views तो Creative Works पर ही आते है जैसे की Songs आदि। आज के समय में अगर Top
10 Views वाली वीडियो देखे तो वह सब गाने ही है लेकिन इनके लिए काफी बजट लगता है और
इनसे केवल YouTube के माध्यम से इतना पैसा नहीं आ पता जितना लग जाता है। अब आगे देखा
फए तो इसके बाद सबसे ज्यादा Views News सेक्शन में आते है जिसमे हमे वीडियो की तरफ
आकर्षित किया जाता है किसी जानकारी के प्रति, ज्यादातर ऐसा Content Abusing ही होता
है और इस पर YouTube Monetization के जरिये पैसे भी कम ही देता है और इनके जरिये
Affiliate मार्केटिंग जैसे तरीको से भी पैसे कम ही कमा पाते है।
इसके बाद जो Field है वह है Tech और
Comedy की, इन दोनो फील्ड में Views भी बढ़िया आते है और सबसे मुख्य बात यह है कि इनमे
आपको पैसे भी खूब मिल जाएंगे क्योंकि अगर आओ Quality वीडियो बनाते हो और लोगो को आपकी
वीडियो में कुछ Unique Conteny मिलता है तो YouTube भी आपको पसन्द करता है। इस तरीके
से YouTube से आपको बढ़िया पैसे आते है और मुख्य बात यह है की आपको इन सेक्शंस में अच्छे
Subscribers होने पर खूब Sponcer वगेरह के Offer भी आते है जिनके जरिये आप
Monetization से भी अधिक पैसा कमा सकते हो।
YouTube Channel को Monetize कैसे
करे?
अब बात करते है Youtube
Channel ko Monetize Kaise kare? आज से कुछ महीनों पहले आप YouTube Channel को
बनाना के टर्न बाद ही Monetize कर सकते तजे लेकिन धीरे धीरे Abusing बढ़ी और मेहनत करने
वाला भी उतना ही कमाने लगा जितना की बिना मेहनत करने वाला कमाता था। इस कारण से
YouTube ने कुक Rules को स्ट्रिक्ट किया। अब अगर आपको पैसे कमाने है तो मेहनत तो करनी
ही पड़ेगी।
YouTube ने हाल ही में एक नियम बनाया था
जिसके अंतगर्त आप YouTube Channel तो तब ही Monetize कर सकते हो जब आपके शुरुआती एक
साल में एक हजार Subscribers और 4000 Hours Watch Time पूरा हो जाए। इसके
बाद ही आप अपने चैनल पर Monetization On कर पाओगे।
YouTube Channel Monetization
Apply कैसे करे?
YouTube Channel में आप जैसे ही अपनी
Qualities पुरी कर लोगे वैसे ही आप आसानी से Monetization On कर सकते हो। इसके जरिये
आपको YouTube Adsense से Views के हिसाब से पैसा आना शुरू हो जाएगा। इसके लिए आपको
कुछ Simple Stesp फॉलो करने होंगे :
1. सबसे पहले YouTube.com पर
जाए और Log-In करने के बाद अपना Channel सिलेक्ट करने के बाद आप उसके Creator
Studio में जाकर Settings में जाए।
2. यहाँ पर आपको Monetization का ऑप्शन
मिल जाएगा।
3. अगर आपने अपनी Qualities पूरी कर ली है तो आप आसानी से यहाँ से Monetization On कर पाओगे
Congratulation, आपने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज
कर दिया है और अब आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Ye bhi padhen,
अब अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको उस चैनल पर आप की बनाई हुई Original Quality Videos अपलोड करनी होगी। अगर आप अच्छी वीडियो अपलोड करोगे तो आपके वीडियोस को लोग देखेंगे और उन्हें पसंद करेंगे। यह लोग आपके Viewers होंगे। आपको जो पैसा मिलेगा वह Direct या Indirect इन्ही के जरिये मिलेगा। तो चलिए जानते है YouTube से पैसे कमाने के तरीको के बारे में –
यूट्यूब से पैसा कमाने की कई सारी तरीके
हैं। आज हम आपको कुछ मुख्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप लाखों रुपए
तक आसानी से कमा सकते हो।
1. Advertising : Google Ads यानी की Google
Adsense के द्वारा आप यूट्यूब चैनल से अच्छे पैसे कमा सकते हो। अधिकतर भारतीय यूट्यूबर
इसी के जरिए पैसे कमाते हैं। इसमें जब भी लोग आपकी वीडियोस को देखते हैं तब उनके सामने
वीडियो से पहले कुछ सेकेंड का Ad आता है। जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो में आए हुए
को Ad को देखते हैं उतने ही ज्यादा आपको पैसे भी मिलते हैं। आपको गूगल एडसेंस से पैसे
कमाने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 Hours का Watch पिछले
12 महीनों में होना चाहिए तभी आप इसके लिए Apply कर पाएंगे।
2. Sponsorship : अगर आप यूट्यूब पर अधिक पैसे कमाना
चाहते हो तो सबसे अच्छा माध्यम स्पॉन्सरशिप ही रहता है। इसमें आपके चैनल पर आपको किसी
अन्य के प्रोडक्ट को प्रमोट करना रहता है और Product प्रमोट कराने वाली कंपनी या व्यक्ति
आपको पैसे देती है। अगर आपका कोई तकनीकी संबंधी चैनल है तो आप इस माध्यम से काफी सारे
पैसे कमा सकते हो। इसमें कंपनी आपको आपके Subscribers और Viewers के हिसाब से पैसे
देती है जो कम या ज्यादा हो सकते हैं।
3. Sell Own Products : अगर आप मेहनत करते हो तो धीरे-धीरे
आप एक बड़े यूट्यूब पर बन जाओगे और आपकी Fan Following भी काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में
आप खुद के प्रोडक्ट्स जैसे कि Merchandise आदि निकाल सकते हो। आपके Fans इन्हें खरीदेंगे
और इसके जरिए आपको अच्छी आय प्राप्त होगी। अगर आपके प्रोडक्ट में क्वालिटी होगी तो
इसे अन्य लोग भी पसंद करेंगे और आपको अधिक लाभ होगा।
4. Affliate Marketing : आज के समय में Affliate Marketing यूट्यूब
से पैसे कमाने का बहुत बड़ा साधन बन गया है। अगर आप यूट्यूब पर कुछ लोगों को फॉलो करते
हो तो आपने उन्हें कहते देखा होगा कि ‘इस Link से Product Buy करे’। इसके जरिये वह
काफी सारे पैसे कमाते हैं। आज के समय में फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां
एफिलिएट मार्केटिंग ऑफर करती है जिसमें आप उनकी दी हुई लिंक से किसी को कोई
Product ख़रीदवाते हो तो आपको कमीशन मिलती है जो 5 से 15% या ज्यादा हो सकती है।
5. Write E-Book : अगर आप एक यूट्यूब पर हो और और
लोग आपको फॉलो करते हैं तो वह की लिखी हुई किताब जरूर पढ़ना चाहेंगे। पिछले कुछ सालों
में यूट्यूबर्स में किताब लिखने के क्रेज को काफी देखा गया है जिसके जरिये वह शानदार
कमाई भी कर रहे है। आप जिस कैटेगिरी पर वीडियो बनाते हैं उसके बारे में आपको काफी जानकारी
होगी और अगर आप उस पर किताब लिखे और उसे बेचे तो आप इसके जरिये शानदार पैसे कमा सकते
है। अगर आप 50 रुपये में किताब बेचते हो और उसे 1000 लोग भी खरीदते है तो भी आप
50,000 रुपये कमा लेते हो। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो कि आपको इससे कितने पैसे मिल
सकते हैं।
आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि ‘यूट्यूब
से पैसे कैसे कमाये’। अगर आपके मन में इस को लेकर कोई सवाल है तो आप हमें वह कमेंट
के जरिए पूछ सकते है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले।
0 टिप्पणियाँ
आपको यह लेख कैसा लगा जरूर बताएँ , और इसके साथ - साथ हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब और शेयर जरूर करें | इससे हमारा मनोबल बढ़ता है आपका कमेंट वेरीफिकेशन के बाद ही दिखाई देगा | कमेंट और सब्सक्राइब करने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद |