yandex_7f7836ba4c1994c2.html https://www.bing.com/webmasters?tid=56256cd2-0b6b-4bf5-b592-84bcc4406cf4 google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ब्लॉग क्या है किस बला का नाम है ब्लॉग? google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Verification: 7f7836ba4c1994c2

ब्लॉग क्या है किस बला का नाम है ब्लॉग?

ब्लॉग क्या है किस बला का नाम है ब्लॉग ? :-


blog


आइए जानते हैं ब्लॉग के बारे में :- ब्लॉग एक तरह का लेख होता है यह गूगल का एक प्रॉडक्ट है जो एक वेबसाईट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गई एक फ्री सर्विस है |  जैसे हम फेसबुक पर कोई फोटो शेयर करते है तो वह कुछ सीमित लोगों तक ही पहुँचती है परन्तु ब्लॉग पर लिखा गया लेख हर उस व्यक्ति तक पहुंचता है जो उसके बारे में गूगल पर जानकारी हासिल करना चाहता है  ब्लॉग के द्वारा हम अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं | इसी को ब्लॉग कहते हैं | 


blog


इसका काम करने का तरीका :-

जैसे कोई भी वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार ब्लॉग को भी काम में लाया जा सकता है साफ शब्दों में बता दूँ ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट है जिसको बिना पैसे खर्च किये फ्री में बनाया जा सकता है | 

ब्लॉग किस विषय पर लिखें और कौनसी भाषा में लिखे :-

देखिये ! ब्लॉग आप किसी भी विषय पर लिख सकते हैं जैसे खेल -कूद, आईटी सेक्टर, हेल्थ, फिल्मों कहानियाँ, जोक्स, रसोई इत्यादि | जिस भी विषय में आपको रुचि हो आप उसी विषय पर ब्लॉग लिख सकते हैं | और हाँ , आप ब्लॉग को किसी भी भाषा में लिख सकते हैं | 

 

ब्लॉग कैसे बनायें ?:-

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल की  Blogger.com वेबसाइट पर जाकर अपना एकाउंट बनाना पड़ता है और फिर वहाँ पर अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम रखना पड़ता है| 

ब्लॉगर किसे कहते हैं?:-

जो व्यक्ति ब्लॉग बनाकर उस पर ब्लॉगिंग करता है|  हर रोज कोई कोई पोस्ट(आर्टिकल)  शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बातें करता है उसको ब्लॉगर  कहते हैं वह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट लिखता है जिससे किसी की मदद होती है और लोग उसे पढ़ना पसन्द करते हैं | 

 यह सब पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आये होंगे, तो चलिये देखते हैं आपके सवाल और उनके जवाब

प्रशन - क्या ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते हैं और किस प्रकार? 

Ans- हाँ, एक ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाए जा सकते हैं सबसे पहले आपको ब्लॉगर डॉट कॉम (Blogger.comपर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा |  और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी पड़ेगी |   जब लोगों के द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके ब्लॉग पर आने लगेंगे तो आप Google adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शरू कर सकते है

प्रशन - ब्लॉग दिखने में कैसा होता है ? 

उत्तर - जब आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमें कईं  प्रकार की कैटेगरी होती है जिनकी मदद  से ब्लॉग पर काम किया जाता है और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है| 

प्रशन - क्या ब्लॉग बनाने के पैसे लगते हैं ?

उत्तर -नहीं, यह बिल्कुल फ्री है और इसमें कोई पैसा नही लगता है| 

अगर आपके मन में अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दें  आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो, ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमें  कईं  प्रकार की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने ब्लॉग को लोगों तक पहुँचाने के लिए उसे वेबसाइट की तरह गूगल (Googleसे जोड़ना पड़ता है और उसमें  कई प्रकार की सेटिंग्स करनी पड़ती है

प्रशन :- वेबसाइट और ब्लॉग में क्या अन्तर होता है ?

उत्तर :- वेबसाइट बनाने के लिए आपको कईं प्रकार की वेब डिजाइनिंग की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते हैं जबकि ब्लॉग एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है|

दोस्तों ,  उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपको जरूर मदद मिली होगी | अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आपका  कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें | 


·         TAGS

·         Blog

·         Blogging

·         bloging kya hai

·         Free website

·         website

·         what is blog hindi

·         what is blogging hindi

https://inspiremeindia.online/


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ