google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 https://www.bing.com/webmasters?tid=56256cd2-0b6b-4bf5-b592-84bcc4406cf4 google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, जिनका नाम लेने में लोगों को शर्म/हँसी आती है | google.com, pub-4122156889699916, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Verification: 7f7836ba4c1994c2

भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, जिनका नाम लेने में लोगों को शर्म/हँसी आती है |






भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन, जिनका नाम लेने में लोगों को शर्म/हँसी आती है?



भारतीय रेलवे देश की लाइफलाइन कही जाती है | रेलवे अपने नेटवर्क के द्वारा लाखों लोगों को हर रोज एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेकर जाता है | भारत में कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम बेहद अजीबोगरीब हैं| इन्हें जानकर आप भी अपनी हँसी नहीं रोक पाएंगे |  कुछ स्टशनों के नाम तो ऐसे हैं जिनका नाम मानवीय सम्बन्धों  जैसे बाप , साली , नानी , नाना , बीबी आदि | 


भारत के अजीबोगरीब रेलवे स्टेशन



इसी तरह कुछ नामों का सम्बन्ध पशु - पक्षियों या वस्तुओँ  है वंही इसमें राखी, सचिन जैसे सितारों के भी नाम शामिल हैं | 

आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टेशनों के नाम :-  

1.  'सहेली' स्टेशन मध्य रेलवे के होशंगाबाद जिले में भोपाल और इटारसी के नजदीक नागपुर डिवीज़न में है | दो प्लेटफॉर्म वाले इस स्टेशन पर चार ट्रेनें रूकती हैं | 

2.  'बीबीनगर' दक्षिण - मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीज़न का यह स्टेशन तेलंगाना में पड़ता है | 

3.   'बिल्ली जंक्शन' उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित है | 

4.   'काला बकरा' पंजाब में एक रेलवे स्टेशन तथा गांव का नाम है | 

5.   'दीवाना' हरियाणा के पानीपत  नजदीक उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीज़न में आता है और यँहा पर एक  दिन में 18 - 22 गाड़ियाँ रुकती हैं | 

6.   'नाना' रेलवे स्टेशन राजस्थान में है | यह रेलवे स्टेशन सूबे के सिरोही  जगह पर बना हुआ है | 

7.   'बाप ' रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित है | 

8.    राजस्थान के 'ओढ़निया चाचा'  रेलवे स्टेशन का नाम पढ़कर आपकी भी हँसी नहीं रुकेगी | 

9.    'साली ' रेलवे स्टेशन राजस्थान के जयपुर में  स्थित है | 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ